
बीकानेर : नहर के माईनर में गिरा व्यक्ति, गंभीर चोट लगने से हुई मौत




बीकानेर : नहर के माईनर में गिरा व्यक्ति, गंभीर चोट लगने से हुई मौत
बीकानेर। नहर के माईनर में गिरने से व्यक्ति के गंभीर चोट लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई। इस सम्बंध में मृतक के भाई दिनेश ने बज्जू पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि बज्जू क्षेत्र के कोलायत लिफ्ट के सांवत माईनर पर 2 नवंबर को उसके बड़े भाई नवरंगलाल नहर के माईनर में गिर गया। जिसके चलते उसके शरीर पर गंभीर चोट लग गयी। चोट लगने के कारण नवरंगलाल की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




