
बीकानेर: पेड़ से गिरने पर व्यक्ति की हुई मौत



बीकानेर: पेड़ से गिरने पर व्यक्ति की हुई मौत
खुलासा न्यूज़। बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में पेड़ से गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना 15 अगस्त की दोपहर करीब 2 बजे की है। धीरेरा निवासी ओमप्रकाश गोदारा ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनके रिश्तेदार मानाराम खेजड़ी की छंगाई करने के दौरान अचानक पेड़ से नीचे गिर गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।




