
बीकानेर: कमरे में फांसी लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या




बीकानेर: कमरे में फांसी लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या
बीकानेर। जामसर पुलिस थाना क्षेत्र के लड़ेरा गांव में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। घटना 27 दिसंबर की रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। इस संबंध में मृतक के बेटे भैराराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता मोहनराम पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। 27 दिसंबर की रात करीब 8 बजे उन्होंने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मोहनराम को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।




