
बीकानेर : काम करते समय बेहोश होकर गिरा व्यक्ति, अस्पताल में मौत




बीकानेर : काम करते समय बेहोश होकर गिरा व्यक्ति, अस्पताल में मौत
खुलासा न्यूज़। बीकानेर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। जसरासर थाना क्षेत्र के उतमामदेसर गांव में काम करते समय एक व्यक्ति के अचानक बेहोश हो जाने के बाद उसकी मौत हो गई। घटना 14 जनवरी गांव उतमामदेसर की बताई जा रही है। इस संबंध में फिरोजाबाद निवासी सचिन कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। परिवादी के अनुसार उसका बड़ा भाई काम कर रहा था, इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



