Gold Silver

बीकानेर : पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सोपु गैंग का जिलाध्यक्ष सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

व्यापारी पर फायरिंग के मामले में नयाशहर पुलिस थानाधिकारी फूलचंद शर्मा द्वारा की गई कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। व्यवसायी जुगल राठी की कार पर फायरिंग करने के मामले में फर्जी पहचान चोरी कर सिम का उपयोग कर रंगदारी की मांग करने में सहयोग करने वाले तीन अभियुक्तों को नयाशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही थानाधिकारी फूलचंद शर्मा मय टीम द्वारा की गई। पुलिस ने भंवरलाल पुत्र नेमाराम जाति मेघवाल निवासी लोहिया पुलिस थाना कोलायत, सौरभ पटवा पुत्र निर्मल कुमार जाति सैन निवासी भीनासर पुलिस थाना गंगाशहर, मोहनलाल उर्फ मोनु जालप पुत्र लीलाधर जाति कुम्हार निवासी दुलमेरा पुलिस थाना लुणकरणसर बीकानेर सोपु गैंग का जिलाध्यक्ष द्वारा फर्जी आधार कार्ड को उपयोग कर किसी व्यक्ति की विशेष पहचान चोरी कर सिम जारी करवाई। इसके बाद उक्त बदमाशों ने उस सिम का प्रयोग प्रकरण की घटना के पश्चात पुन : फर्जी सिम नंबर के द्वारा व्यवसायी जुगल राठी से रंगदारी के रूपए मांगने वाा नहीं देने पर जाने से मारने की धमकी दी। पुलिस ने उक्त तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि इस मामले में पूर्व में रोहित गोदारा उर्फ रावताराम, अमरजीत उर्फ जाम्भा, सुनिल सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में अब तक कुल छह आरोपीगण को गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार अभियुक्त शिवसिंह भलुरी की गिरफ्तारी करने हेतु व उसकी मौजूदगी की सूचना देने के लिए संबंध में ईनाम घोषित किया जा चुका है।

Join Whatsapp 26