Gold Silver

Bikaner: अवैध खनन को लेकर की गई बड़ी कार्रवाई

अवैध खनन के विरूद्ध 1.71 लाख रूपये की वसूली

बीकानेर । जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश की पालना में मंगलवार को राजस्व, खान एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने जैसलमेर हाईवे तथा बज्जू क्षेत्र में खनिज, फेल्सपार व जिप्सम का अवैध खनन पाये जाने पर मौका पंचनामा बनाया।
खनिज अभियन्ता आर.एन. मगंल ने बताया कि दो वाहन द्वारा खनिज का अवैध निर्गमन करते पाये जाने पर दोनांे वाहन मालिकों से 1.71 लाख रूपये की वसूली की गयी है। उन्होंने बताया कि विभाग के  कार्मिकों द्वारा कोलायत क्षेत्र के इन्दों का बाला क्षेत्र में तीन खनन पट्टों का मौका देखा गया तथा पट्टाधारियों को सीमा स्तम्भ व बोर्ड लगाने हेतु पाबन्द किया।

Join Whatsapp 26