
बीकानेर: अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों- कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार





बीकानेर: अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों- कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर दो आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर के निर्देशन में और एएसपी सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में की गई।
पहली कार्रवाई — हिस्ट्रीशीटर दबोचा
मुक्ताप्रसाद थाना टीम ने थानाधिकारी विजेन्द्र सीला के नेतृत्व में नापासर के हिस्ट्रीशीटर रामस्वरूप गाट को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि रामस्वरूप के खिलाफ पहले से ही करीब 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह मारपीट के मामले में वांछित चल रहा था।
दूसरी कार्रवाई — पिस्टल व कारतूस बरामद
जेएनवीसी थाना पुलिस ने थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार व एएसआई दीपक यादव की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आकाश नामक युवक को पकड़ा है। उसके पास से एक अवैध पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आकाश के खिलाफ भी दो मामले पहले से दर्ज हैं।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा और ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।




