
बीकानेर : अवैध पेट्रोल-डीजल के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई





खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। जिला रसद विभाग ने अवैध पेट्रोल और डीजल पर बड़ी कार्रवाई की हैं। श्रीगंगानगर के कोहाल के पास यह कार्रवाई की गयी हैं। विभाग को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि अवैध रूप से डीजल और पेट्रोल का परिवहन किया जा रहा हैं। जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2 पिकअप को रूकवाकर तलाशी ली। जिसमें अवैध डीजल और पेट्रोल मिला हैं। रसद विभाग ने 2 पिकअप को जप्त कर लिया हैं। विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 2250 लीटर डीजल और 50 लीटर पेट्रोल जप्त किया हैं। जो कि गंगानगर के रास्ते बीकानेर तक सप्लाई होना था। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल कार्रवाई जारी हैं। इस दौरान मौके पर जिला अधिकारी राकेश न्योल भी साथ में रहें।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


