बीकानेर : एमएम स्कूल का मैन गेट शीलबंद, अब इस तरह प्रवेश करेंगे परीक्षार्थी, आदेश जारी, पढि़ए पूरी खबर

बीकानेर : एमएम स्कूल का मैन गेट शीलबंद, अब इस तरह प्रवेश करेंगे परीक्षार्थी, आदेश जारी, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आज दिनभर में एक साथ 26 कोरोना पॉजिटिव मिले। यहां एमएम स्कूल के पास पॉजिटिव मिलने के बाद एमएम स्कूल का मैन गेटशीलबंद किया गया है। ऐसे में  जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा ने राजकीय एम.एम. उच्च माध्यमिक विद्यालय, नत्थूसर गेट के अन्दर के परीक्षा केन्द्र के कन्टेनमेंट जोन में आने पर परीक्षा केन्द्र मुख्यद्वार से परीक्षार्थियों को प्रवेश ना देकर स्कूल के पिछले दरवाजे से प्रवेश देने के निर्देश शाला प्राचार्य को दिए है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से प्रभावित क्षेत्र में विद्यालय होने के कारण शाला के मुख्य गेट को शीलबंद कर दिया गया हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा अजमेर और राज्य सरकार की एडवाईजरी की पालना सुनिश्चित करते हुए शाला का समस्त स्टॉफ एवं परीक्षार्थियों को पिछले दरवाजे से प्रवेश व निकासी सुनिश्तिच करने के निर्देश दिए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |