
बीकानेर/ 4 करोड़ की फिरौती मांगने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो कैंपर जब्त





खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा में घर में घुसकर 4 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में नोखा पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि आरोपी पलाना निवासी मनोज सियाग है जो कि घटना के बाद से फरार चल रहा था। आरोपी बादनू गांव की ढाणी में फरारी काट रहा था। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पकड़ लिया तथा उसके उपयोग में ली जा रही बोलेरो कैंपर को जब्त किया।
जांगिड़ ने बताया कि 8 मई को दस आरोपियों ने नोखा के कटला चौक रहने वाले शिव झंवर के घर घुसकर फिरौती मांगी थी। पुलिस ने उसी दिन कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को पकड़ लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी मनोज सियाग फरार चल रहा था। शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। जांगिड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से सात मुकदमें दर्ज हैं। वहीं 9 अन्य आरोपियों को जेल भिजवाया जा चुका है।


