
बीकानेर/ जानलेवा हमले का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार






पुलिस थाना नापासर की कार्यवाही
खुलासा न्यूज, नापासर । नापासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 12 दिसम्बर को परिवादी सुभाष निम्बङिया के पर्चा बयान में बताया कि 11 की रात्री को वह अपनी गाड़ी से जा रहा था तो जगदीश जाखड़ व अन्य ने उसकी गाड़ी रुकवाकर निचे उतार लिया तथा सरियों से मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गया । इस पर प्रकरण धारा 306,323,341,34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान उम्मेद सिंह सउनि द्वारा किया गया। दौराने अनुसंधान थाना से मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा मुल्जिम जगदीश जाखङ पुत्र जयनारायण जाति जाट उम्र 30 वर्ष निवासी गुंसाईसर पुलिस थाना नापासर को दिनांक 13.12.2021 को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से घटना के बारे में विस्तृत अनुसंधान जारी है। टीम में जगदीश पाण्डर थानाधिकारी, उम्मेद सिंह सउनि, खेमाराम कानि, देवीलाल कानि शामिल थे।


