
बीकानेर : महिया व सेवग बने सरपंच, ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। दुलचासर के नवनिर्वाचित सरपंच मोडाराम महिया चुने गये है। मोडाराम ने 73 वोटों से जीते, उन्हें कुल 1510 वोट प्राप्त हुए। जीत के बाद ग्रामीणों में जबदस्त उत्साह नजर आया। वहीं झझू के में मूलचंद सेवग 1040 मतों से चुनाव जीत गए हैं। महिया 73 मतों से विजयी बने हैं। झझू में कुल 4870 व दुलचासर में 4808 वोट थे। वहीं दुलचासर में मोडाराम के सामने बालूसिंह व सुखाराम ने चुनाव लड़ा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |