
बीकानेर / महेन्द्र सिंह भाटी व देवकरण सिंह राठौड़ ने जीता रजत पदक





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जयपुर में 26 से 29 जून तक आयोजित छठी एकलव्य स्पोर्ट्स शूटिंग चैपियन शिप प्रतियोगिता में बिकानेर के महेन्द्र सिंह भाटी 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर कैटेगरी चैंपियन स्पर्धा में 372 स्कोर के साथ रजत पदक विजेता रहे। वही देवकरण सिंह राठौड़ ने 10 मीटर एयर राईफल जुनीयर कैटेगरी चैंपियन स्पर्धा में 379 स्कोर के रजत पदक विजेता रहा। इस ओपन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर की जगतपुरा शुटिंग रेंज जयपुर में किया गया जिसमे देश भर से विभिन्न विभिन्न राज्यों से दो हजार से अधिक खिलाड़ीयों ने भाग लिया। कोच अनिल कुभावन ने उज्जवल भविष्य की कामना कि साथ ही Bright Shooting एकेडमी का नाम रोशन किया और दोनो भाइयों ने क्षत्रिय समाज की का गौरव बढ़ाया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |