बीकानेर मे कोरोना पाजिटिव महिला की मौत






बीकानेर।जिले मे कोरोनो पाजिटिव एक महिला की मौत हो गई है मजे.की बात तो ये रही कि
महिला की जांच रिपोर्ट भी नहीं आई और उसे मौत ले गई। बीकानेर में कोरोना से यह पहली मौत है और अगर देखा जाए तो इतनी जल्द हुई मौत का यह अपने आप में राजस्थान में तो संभवतया पहला उदाहरण होगा। सुबह दो रिपोर्ट आने के बाद जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग हरकत मे आया, लोगों की सेेंपलिंग का काम शुरू हुआ, उससे यह साफ था कि प्रशासन बड़ी आशंका से घबराया हुआ था।
हालात यह थे कि सौ से अधिक लोगों में संक्रमित लोगों के आसपास के 120 लोगों को भी आइसोलेटेड कर दिया गया था। इसी में यह महिला भी थी, जिसकी उम्र साठ वर्ष के करीब थी। सेंपलिंग भी हुई ही थी। इधर, कफ्र्यू के दौरान पूरी सख्ती बरती जा रही थी। कई स्थानों पर पुलिस के साथ झड़प भी हुई, लेकिन काम जारी रहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा से जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम लगातार संपर्क में थे। देर रात भी यही चलता रहा और जब मीडिया यह जानना चाह रहा था कि आज के 12 सेंपल की क्या रिपोर्ट है तो खबर मिली कि एक महिला की मौत हो गई। बीकानेर की इस महिला की मृत्यु के बाद प्रशासन को एक बारगी तो यह भी नहीं सूझ रहा है कि करना क्या है, क्योंकि इस बीमारी से हुई मृत्यु के संबंध में गाइड लाइन में अलग है।


