
बीकानेर से खबर- हवस के भूखे ससुर ने बहू को बनाया शिकार, केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। ताजा मामला नोखा थाना क्षेत्र का है। जहां ससुर ने अपनी ही बहू के साथ शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं ससुराल पक्ष ने पीडि़ता को घर से भी बेघर कर दिया। जैसे-तैसे पीडि़ता अपने पीहर पहुंची । इसके बाद थाने में आपबीती बताई। पीडि़ता की रिपोर्ट पर नोखा पुलिस ने अपने ससुर सहित 4 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी उसे दहेज की मांग को लेकर आए दिन परेशान करते थें। आरोपी उसे दहेज में कभी कुछ मांगते तो कभी कुछ। जब पीडि़ता उनकी मांगों को पूरी नहीं कर पायी तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और स्त्रीधन हड़प कर घर से निकाल दिया। पीडि़ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान उसके ससुर ने उसके साथ जबरदस्ती करते हुए बलात्कार किया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


