बीकानेर/ आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान, ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं है फायर ब्रिगेड

बीकानेर/ आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान, ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं है फायर ब्रिगेड

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड नहीं होने से बड़ी समस्या हो रही है। आज ज़िले के अरजनसर में मोबाइल की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। क्षेत्र में फायर ब्रिगेड नहीं होने से आग बुझाने के लिए पानी टैंकर मंगवाने पड़े। पानी पहुंचता उससे पहले सबकुछ जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।एक अनुमान के मुताबिक करीब दस लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। श्रीराम मोबाइल एंड ई मित्रा नामक ये दुकान चंद्रपाल वर्मा और रामपाल वर्मा की है। दोनों पार्टनरशिप में यहां काम करते हैं। देर रात शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। दुकान व बाजार बंद थे, ऐसे में शुरूआत में किसी को पता नहीं पड़ा। बाद में आसपास के लोगों ने दुकान मालिक को फोन किया। आसपास से पानी के टैंकर मंगवाए गए।

दुकान में आग इतनी जबर्दस्त थी कि दुकान की पटि्टयां तक गिर गई। इसी कारण दुकान में रखा बचा हुआ सामान टूट गया। दुकान के पास ही सब्जी की दुकान है। वहां कोई नुकसान नहीं हुआ।बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड नहीं होने से बड़ी समस्या हो रही है। पहले भी खाजूवाला, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़ व श्रीकोलायत में फायर ब्रिगेड नहीं होने से भारी नुकसान हुआ है। पिछले दिनों में गांवों में सबसे ज्यादा आगजनी की घटनाएं हुई है लेकिन फायर ब्रिगेड कहीं भी नहीं है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |