
बीकानेर : सड़क हादसे में गाडिय़ां हुई चकनाचूर, कब तक बहता रहेगा इंसानों का खून





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाईवे 11 पर गौवंश के सड़क पर आने के कारण दुर्घटनाएं लगातार हो रही है इनमें गौवंश को भी जान से हाथा धोना पड़ रहा है एवं मानव जीवन पर भी खतरा हर समय मंडरा रहा है। रविवार को भी नेशनल हाईवे पर गांव सातलेरां के पास एक के बाद एक दो हादसों में तीन गायों की मृत्यू हो गई एवं दो गाडियां चकनाचूर हो गई। हालांकी दोनो ही हादसों में कार सवार लोगों को खास चोटें नहीं आई लेकिन तीन गायों को अकाल मृत्यू का शिकार बनना पड़ा है। सवाल यह है कि कब तक सडक पर बेजुबान जीवों एवं इसांनो खुन प्रशासनिक कमी के कारण बहता रहेगा। दोनो ही दुर्घटनाओं में देर रात तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



