Gold Silver

बीकानेर: भाजपा के बड़े नेताओं का दौरा, कांग्रेस में अब भी इंतजार

-खुलासा की खास खबर

बीकानेर। लोकसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशी दिन-रात प्रचार प्रसार में जुटे हुए है। कई बड़े नेताओं का रैली के माध्यम से प्रचार परवान पर है। तेज गर्मी के बावजूद सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। बात करें बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की तो यहां पिछले 15 दिनों में कई दिग्गज सभा कर चुके है। इनमें सबसे ज्यादा भाजपा नेताओं की ओर से रैली की गई है। हालांकि कांग्रेस की ओर से नामंकन सभा के अलावा अभी तक कोई बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका है। सियासी जानकारों के अनुसार 12 तारीख के बाद कांग्रेस का कोई बड़ा नेता बीकानेर आ सकता है। क्योंकि अभी किसी बड़े नेता की रैली या फिर रोड शो जैसे कार्यक्रम नहीं हो सके है। नामंकन सभा के दौरान जरूर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बीकानेर आए थे। लेकिन इसके बाद कोई बड़ा नेता बीकानेर में जनसम्पर्क में या किसी सभा करने के लिए नहीं आया है। राहुल गांधी जरूर 11 अप्रेल को बड़ी सभा करने के लिए आ रहे है। लेकिन वह भी सभा अनूपगढ़ में होगी। लेकिन दूसरी तरफ भाजपा की ओर से लगातार बड़े नेता बीकानेर आ रहे है। जहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन सभा में प्रचार कर चुकी है, तो वही 7 अप्रेल को श्रीकोलायत में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभा को सम्बोधित कर चुके है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भी पांचू में सभा आयोजित हो चुकी है। अब बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर तो 14 अप्रेल को गृह मंत्री अमित शाह बीकानेर दौरे पर आ रहे है। भाजपा के इतने कार्यक्रमों को देखते हुए अब कांग्रेस की भी बड़ी सभा या फिर रोड शो का इंतजार है।

Join Whatsapp 26