
राजस्थान के दिग्गज नेता आज बीकानेर में, पहली बार नामांकन भरवाने आ रहे बड़े नेता






-खुलासा की खास खबर
-पहली बार लोकसभा चुनाव में नामांकन भरवाने दिग्गज आएंगे बीकानेर
बीकानेर। राजस्थान में चुनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने प्रचार को लेकर अपनी जोर आजमाइश शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में जहां नामांकन के अंतिम दिन राजस्थान के बड़े-बड़े दिग्गज नेता बुधवार को बीकानेर में सभाओं को सम्बोधित कर प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। सियासी जानकारों की मानें तो पिछले तीन चुनावों में यह पहला ही मौका होगा जब दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता नामंकन के दिन बीकानेर में होंगे। ऐसे में बीकानेर लोकसभा सीट पर अब मुकाबला रोचक हो गया है। इस बार बीकानेर में जहां भाजपा से अर्जुनराम मेघवाल तो कांग्रेस से गोविंदराम मेघवाल चुनावी मैदान में है। दोनों को ही एससी के बड़े नेता के तौर पर जाना जाता है। बात करें बुधवार को बीकानेर में होने वाली सभा की तो यहां भाजपा के अर्जुनराम के पक्ष में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सभा को संबोधित करेंगे। इससे भाजपा कही न कही राजपूत और ब्राह्मण वोटो को साधने की कोशिश करेगी। क्योंकि बीकानेर पश्चिम, पूर्व और कोलायत विधानसभा क्षेत्रों में इनका दबदबा नजर आता है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से गोविंदराम के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बीकानेर आएंगे। इससे जाट और माली समाज के वोटों को साधने का प्रयास किया जाएगा। क्योंकि नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और लूणकरणसर में सबसे ज्यादा दबदबा नजर आता है। इन्ही बड़े दौरों ने बीकानेर की लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक बना दिया। जहां कुछ समय पहले तक इसको भाजपा की सेफ सीट के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब गोविंदराम मेघवाल ने इस सीट पर कांग्रेस को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके अर्जुनराम के विजयी रथ को रोकने के लिए अब कांग्रेस ने पूरी ताकत चुनाव में झोंक दी है। इसको देखते हुए आने वाले कुछ दिनों में बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के बड़े नेताओं के दौरे भी संभव है। साथ ही कांग्रेस भी यहां से राहुल या फिर प्रियंका गांधी की सभाएं करवा सकती है।

