
बीकानेर लॉकअप : अवैध शराब से भरी गाड़ी सहित तीन गिरफ्तार





खुलासा न्यूज़, लूणकरणसर। (रायसिंह राव)एक और जहां लॉक डाउन के चलते पुलिस प्रशासन पुरा मुस्तैद नजर आ रहा है वही शराब माफियाओं द्वारा अवैध शराब का गोरखधंधा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। वही शुक्रवार को एक बोलेरो में 30 पेटी राजस्थान निर्मित देसी शराब जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि सुरनाणा रोड रोही सुरनाणा से एक बोलेरो आरजे 07 यूए 1679, मोटरसाइकिल आरजे 07 सीएस 6082 से अवैध शराब परिवहन के लिए ले जाई जा रही है।पुलिस अधीक्षक बीकानेर प्रदीप मोहन शर्मा एवं सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के निर्देशानुसार एवं वार्ताधिकारी लूणकरणसर गिरधारी लाल ढाका के निकट सुपरविजन में मन थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ के निर्देशानुसार एएसआइ भीमसिंह मय जाब्ता कॉन्स्टेबल भानुप्रताप, जयप्रकाश,विकास कुमार,सुचित्र वीर,चालक हजारीसिंह ने सुरनाणा रोड पर नाकाबंदी कर अवैध शराब ले जा रही बोलेरो गाड़ी व मोटरसाइकिल रुकवा कर तलाशी ली गई जिसमें बोलेरो गाड़ी में 30 पेटी देसी शराब जिसमें 1440 पव्वे बरामद की गई।आरोपी पूनमचंद पुत्र भंवरलाल सुथार निवासी दुलमेरा स्टेशन,विक्रम धामू पुत्र तोलाराम सुथार निवासी दुलमेरा ओर नरेंद्र सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी दुलमेरा को गिरफ्तार कर अधिनियमों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

