बीकानेर लॉकअप : कलेक्टर गौतम ने नाराज पार्षदों को किया संतुष्ट, एक भी पात्र व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा

बीकानेर लॉकअप : कलेक्टर गौतम ने नाराज पार्षदों को किया संतुष्ट, एक भी पात्र व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लॉक डाउन के चलते शहर में खाद्य सामग्रियों के वितरण को लेकर चल रही अव्यवस्थाओं के कारण परेशान कांग्रेसी पार्षदों ने नगर निगम में हंगामा कर दिया। नाराज पार्षदों ने पहले निगम आयुक्त खुशाल यादव को घेराव किया। इस दरम्यान आयुक्त यादव के रवैये से नाराज़ होकर ये लोग कलेक्टर कुमारपाल गौतम से मिलने पहुँचे तो संतुष्ट भी नजऱ आये।

पार्षद जावेद परिहार, सुभाष स्वामी, आनंद सिंह सोढा, रमज़ान कच्छावा, नवनीत आचार्य आदि ने कलेक्टर को समस्या बताई। पार्षदों के कहना था कि लोगों में खाना वितरित सही नहीं हो रहा है। लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए जो लिस्ट बन रही है वो लिस्ट सही नहीं है। पात्र आदमियों का चयन नहीं किया जा रहा है और लापरवाही बरती जा रही है। कलेक्टर गौतम ने कहा कि हर जरूरतमंद को राहत सामग्री दी जाएगी, एक भी पात्र व्यक्ति को पीछे नहीं छोड़ा जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |