बीकानेर लॉकअप : बासी-बरसिंहसर व खारी चरणन सहित ग्रामीण इलाकों में कालाबाजारी तेज

बीकानेर लॉकअप : बासी-बरसिंहसर व खारी चरणन सहित ग्रामीण इलाकों में कालाबाजारी तेज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए 21 दिन पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। इस संकट की घड़ी में जरूरत मंद लोगों तक भोजन पहुंचाने में सामाजिक योद्धा जुटे हुए है वहीं दूसरी तरफ लालची दुकनदार जो कालाबाजारी करने में लगे है। खासतौर से ग्रामीण इलकों में कालाबाजारी तेज हो रही है। जानकारी के अनुसार देशनोक थाना क्षेत्र में स्थित बासी-बरसिंहसर व खारी चरणन सहित ग्रामीण इलाकों में रोजमर्रा के सामान 5 गुना कीमतों पर बिक रहे है। लालची दुकानदार अवैध वसूली करने में जुटे हुए है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुछ लोग धड़ल्ले से कालाबाजारी कर रहे है। इन दोनों गांवों के जागरूक नागरिकों ने कंट्रोल रूम में शिकायत भी की है।

कालाबाजारी पर कलेक्टर सख्त, 0151-2206029 नंबर पर करें शिकायत
लॉक डाउन के चलते कालाबाजारी की शिकायतों के कारण जिला प्रशासन अब एक्शन के मोड पर आ गया है। आज भी जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम बाजार मेंं निकले और उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी कालाबाजारी नहीं करेगा। जिला प्रशासन ने कालाबाजारी की शिकायत के लिए एक कंट्रोल रूम बना दिया है। इस कंट्रोल रूम पर शिकायत करने के लिए 0151-2206029 नंबर पर फोन करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |