
बीकानेर लॉकअप : पुलिस को देख हो गए फरार, गाड़ी की तलाशी ली तो रह गए दंग






– छत्तरगढ़ पुलिस थाने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। छत्तरगढ़ पुलिस थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार की ओर से लगातार कार्यवाही जारी है। आज एक गाड़ी को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें अवैध रिवॉल्वर मय कारतुस बरामद किए है। साथ ही वाहन को जब्त भी किया। हालांकि पुलिस की गाड़ी देखकर आरोपित फरार होने में कामयाब हो गए। छत्तरगढ़ थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान आबादी 3 एलकेडी सड़क आम तिराहा पर पहुंचा तो सामने एक कार तेज गति से आई जो पुलिस की गाड़ी देखकर अचानक रूकी व जिसमें सवार दो व्यक्ति कार से उतर कर भागने लगे, पुलिस ने पीछा किया लेकिन अंधेरे के कारण भागने में कामयाब हो गए।
मारूती कार की तलाशी ली तो कार के डेशबॉर्ड टुल में एक काले रंग का संभावित 0.32 बोर का रिवॉल्वर मिला जिसमें चार जिन्दा कारतुस लोड मिले । इस मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर सउनि श्रीराम को जांच सौंपी।


