बीकानेर/ निजी स्कूलों पर लॉकडाउन का संकट:एक संचालक ने ढाबा खोला

बीकानेर/ निजी स्कूलों पर लॉकडाउन का संकट:एक संचालक ने ढाबा खोला

श्रीगंगानगर।  बाजार, थियेटर, मॉल और सिनेमा हॉल सहित लगभग सभी तरह की गतिविधियां नियमित हो गई हैं, लेकिन स्कूल-कोचिंग और कॉलेज अभी तक नहीं खोले गए हैं। राज्य के निजी स्कूलों के सामने नियमित खर्चे निकालना अब मुश्किल होने लगा है। इनमें खासकर वे स्कूल ज्यादा हैं, जिनका दायरा कुछ छोटा है। न उनके यहां पढ़ने वाले बच्चों की फीस आ रही है, न भवन की मासिक किश्त, बिजली-पानी के बिल सहित अन्य खर्च कम हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में स्कूल संचालक अब सड़कों पर आ गए हैं। कुछ आर्थिक तंगी के कारण तो कुछ आंदोलन को लेकर सड़कों पर हैं।

श्रीगंगानगर के कुछ प्राइवेट सकूल संचालकों ने तो अपना काम ही बदल लिया है। हालांकि उन्हें आशा है कि सरकार उनकी भी सुनेगी और जल्द ही स्कूल खुलेंगे, जिससे उनके दिन भी लौटेंगे, लेकिन अपने खर्च पूरे करने के लिए वे अन्य धंधों की ओर मुड़ गए हैं। यहां एक स्कूल संचालक ने ढाबा खोल लिया है तो दूसरे ने प्राइवेट कैब सर्विस।

स्कूल नहीं चल रहा तो खोल लिया ढाबा
एक स्कूल संचालक रायसिंहनगर के इंद्रजीतसिंह हैप्पी का कहना है कि स्कूल खुलने का इंतजार करते-करते करीब नौ माह पहले उन्होंने एक ढाबा ही खोल लिया। स्कूल खुलेंगे तो फिर से इसके संचालन के बारे में सोचेंगे। अभी स्कूल खुलने की उम्मीद में बेरोजगार तो नहीं रहा जा सकता। स्कूल के निर्धारित खर्चे रुके थोड़े ही हैं। जो लोन लिया था, उसकी किश्त तो देनी ही पड़ेगी तो फिर कुछ तो करना ही होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए अभी ढाबा चला रहे हैं।

स्कूल की जगह अब कैब चला रहे

इसी तरह एक अन्य स्कूल संचालक राजवेंद्र सिंह बताते हैं कि उनका स्कूल करीब डेढ साल से बंद है। ऐसे में खर्चे निकालने के लिए कुछ तो करना ही था। इसी कारण से टैक्सी एंड कैब सर्विस शुरू की। अभी कार चलाकर जीवन-यापन कर रहे हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |