Gold Silver

बीकानेर: सोने के वजन में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए का उठाया लोन

बीकानेर: सोने के वजन में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए का उठाया लोन

बीकानेर। सबीआई की सादुलगंज ब्रांच में गोल्ड लोन के लिये गिरवी रखी सोने की ज्वेलरी के वजन में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए का लोन उठाने का मामला सामने आया है। बैंक के ब्रांच मैनेजर विकास कामरा ने इस मामले में बैंक के गोल्ड लोन लेनेवालों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सदर थाने में दर्ज कराया है। स्वर्णकार से मिलीभगत जेवर का अधिक शुद्ध वजन दिखाया। बैंक की वैल्यूएशन रिपोर्ट से गड़बड़ी खुली। पुलिस ने पुरानी गिन्नाणी निवासी ओमप्रकाश सोनी, गौरी शंकर सोनी, एमपी कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र सोनी, अविनाश सोनी, कोचरों का चौक निवासी मनोहर लाल सोनी समेत गोल्ड लोन लेने वाले प्रकाश निर्मल, जलालसर निवासी कलुराम,रानीसर बास निवासी रितेक गहलोत, राकेश सोलंकी, प्रतापबस्ती निवासी विनोद, दिव्या सोंलकी, इन्दूबाला, रेगर मोहल्ला निवासी मैना, खुशबु सोलंकी, विशाखा सोलंकी,रानीसर बास निवासी अजय गहलोत, इंद्रा कॉलोनी निवासी आकाश राजपुरोहित, गोपीकिसन, प्रताप बस्ती निवासी रमेश लोहार,नोखा रोड़ शिवा बस्ती निवासी नारायण, प्रताप बस्ती निवासी आशा, ढ़ीगसरी निवासी धापू, तुलसी, सुनिता, जीतू, सीता, बागवानों का मोहल्ला निवासी एकता कश्यप, सलमान, आशुराम भाटी ,शीतला गेट निवासी खलील अहमद, बंगला नगर निवासी विक्रम लोहार,रामपुरा बस्ती निवासी आदिल, गोगागेट निवासी कुन्दनलाल वाल्मिकी तथा जलालसर निवासी कलूराम को नामजद किया है।

Join Whatsapp 26