बीकानेर : तीन गांवों के लोगों का रहना हुआ मुश्किल, सड़कों पर उतरे

बीकानेर : तीन गांवों के लोगों का रहना हुआ मुश्किल, सड़कों पर उतरे

लूणकरणसर(रायसिंह राव)। रोझा गांव में शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। सोमवार को रोझा,फूलदेसर व सहनिवाला के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी भागीरथ साख को दिए ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत की आबादी में एक शराब ठेका कालिका वॉइस के नाम से चल रहा है। उपरोक्त ठेका तीनों गावो की आबादी के बीच मे होने के कारण गांव के सभ्य परिवारों व युवा वर्ग पर बुरा असर पड़ रहा है तथा शराब ठेका रामदेव मंदिर,ग्राम पंचायत भवन के नजदीक है। उपरोक्त स्थल मंदिर,पंचायत भवन,स्कूल,गौशाला व उप स्वास्थ्य केंद्र के पास होने के कारण गांव की महिलाएं छोटे बच्चे व युवतियां वहां से गुजरती है तो वहां पर असामाजिक शराबी लोग पड़े रहते हैं तथा अपशब्दों का प्रयोग करते हैं इस कारण तीनों गांव के लोगों का वहां से गुजर ना मुश्किल हो गया है। शराबी आए दिन वहां लड़ाई झगड़ा करते हैं तथा रात में अप्रिय वारदात करते हैं जिससे आमजन में भय का माहौल है ग्रामीणों ने कहा कि नियम अनुसार शराब ठेका आबादी क्षेत्र से दूर होना चाहिए व धार्मिक स्थल,पंचायत भवन,स्कूल,गौशाला व उप स्वास्थ्य केंद्र जैसे स्थानों से भी दूर होना चाहिए लेकिन ठेकेदार ने सभी नियमों की अनदेखी कर आबकारी तथा प्रशासन के कर्मचारीयो से मिलीभगत कर के नियम विरुद्ध शराब ठेके का संचालन कर रखा है। जिसे तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग उपखंड अधिकारी से ग्रामीणों ने की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |