
बीकानेर से खबर- दो युवाओं से मिले जिंदा कारतूस, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने आज दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से जिंदा कारतूस मिले हैं। दोनों युवकों को अलग अलग पुलिस थानों ने पकड़ा है। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
नयाशहर पुलिस ने पिछले दिनों चार पिस्टल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के आधार पर पता चला कि कुछ युवक सिर्फ कारतूस लेकर ही घूम रहे हैं। इनमें धोबी तलाई एरिया में रहने वाले जुबैर को गिरफ्तार किया गया। शुरूआत में तो उसने कोई भी आपत्तिजनक सामान होने से इनकार कर दिया लेकिन बाद सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने छह जिंदा कारतूस होना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके घर से ही कारतूस बरामद कर लिए। उधर, गंगाशहर पुलिस ने अलग से कार्रवाई करते हुए आर्यन उर्फ मेहंदी पुत्र मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया है। उसके पास दो जिंदा कारतूस मिले हैं।


