छोटी दिवाली पर जगमगाया बीकानेर, कोटगेट से पब्लिक पार्क तक हर तरफ सजावट, बाजारों में रौनक

छोटी दिवाली पर जगमगाया बीकानेर, कोटगेट से पब्लिक पार्क तक हर तरफ सजावट, बाजारों में रौनक

खुलासा न्यूज बीकानेर। दीपावली से एक दिन पहले बीकानेर जगमग हो गया है। हर कहीं रोशनी नजर आ रही है। लोगों ने जहां अपने घरों पर स्पेशल लाइटिंग की है, वहीं जिला प्रशासन ने हर बार की तरह कोटगेट की जोरदार सजावट की है। न सिर्फ कोटगेट बल्कि कलेक्टरी परिसर सहित अनेक क्षेत्रों में लाइटिंग देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। आमतौर पर दीपावली के दिन ही लोग पहुंचते हैं लेकिन इस बार एक दिन पहले ही कलेक्टरी के आगे सेल्फी लेने पहुंच गए हैं।

छोटी दीपावली पर लोगों ने घरों की सजावट का काम भी पूरा कर लिया। शाम होते-होते घरों के आगे दीपक से ज्यादा रंगबिरंगी लाइटिंग सजने लगी है। जग-बुझ करती लाइट्स के साथ ही अलग-अलग रंगों की लाइटिंग हर किसी को आकर्षित कर रही है। केईएम रोड, कोटगेट, स्टेशन रोड पर बनी अधिकांश होटल पर भी खास तरह से लाइटिंग की गई है। कॉमर्शियल बिल्डिंग्स पर लाइटिंग दूर से ही आकर्षित कर रही है। वहीं कुछ बाजारों को भी खास तरह से सजाया गया है। खजांची मार्केट के दुकानदारों ने अपने स्तर पर सजावट की है। हर दुकान के आगे लाइटिंग के साथ अन्य सजावट है।

ग्राहकों से रोशन हुई दुकानें

वैसे तो धनतेरस पर लोगों ने जमकर खरीदारी की थी लेकिन छोटी दीपावली पर भी दुकानों में भीड़ रही। खास तौर से सोने-चांदी की दुकानों, बर्तनों की दुकानों के साथ ही इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रानिक्स और मोबाइल की दुकानों पर भीड़ नजर आई। महंगे मोबाइल कंपनियों के शोरूम पर भी इतनी भीड़ रही कि ग्राहकों का नंबर नहीं आ रहा था। इस तरह बाजार में आने वाले कुछ दिनों तक रौनक रहने वाली है। दरअसल, 23 नवम्बर को बड़ी संख्या में विवाह समारोह है। इसके बाद भी कई दिनों तक विवाह का सीजन ही रहेगा। अलबत्ता दिसम्बर में भी बड़ी संख्या में लोगों के घरों में विवाह है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |