[t4b-ticker]

बीकानेर/ “सुनो…सुनो…सुनो.. राजस्थान पुलिस लाई है, दिवाली डबल धमाका”, इन लोगों को इस ऑफर का मिलेगा लाभ

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान पुलिस ने दीपावली पर डबल धमाका फ्री ऑफर लॉन्च किया है। पुलिस ने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्टर लॉन्च कर इस ऑफर की जानकारी दी है। पोस्टर में लिखा है ‘सुनो…सुनो…सुनो.. राजस्थान पुलिस लाई है, दिवाली डबल धमाका…. सांप्रदायिक सौहार्द को जो पहुंचाएंगे नुकसान, वो पाएंगे हमारी खास खातिरदारी। घर से लेने गाड़ी आएगी, सीधे थाने लेकर जाएगी।’ पोस्टर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किन लोगों को इस ऑफर का लाभ मिलेगा। पोस्टर के अनुसार ‘भ्रामक ख़बरें फैलाने वाले, शांति भंग करने वाले व सौहार्द बिगाड़ने वाले’ शरारती व आपराधिक तत्वों को हवालात की हवा खिलाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कुछ शरारती तत्व हर त्योहार पर सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर आमजन की खुशियों में खलल डालते हैं। ऐसे शरारती व आपराधिक तत्वों से आमजन को भी सावधान रहना चाहिए। किसी भी तरह की नफरत फ़ैलाने वाली या आपको बरगलाने वाली ख़बर अथवा सोशल मीडिया पोस्ट को अनदेखा करना चाहिए। ऐसी पोस्ट आपकी मानसिक व भौतिक खुशी को प्रभावित करती है।

Join Whatsapp