
बीकानेर / शराब दुकान के संचालक के साथ की मारपीट, मुख्य डाकघर के पास की है घटना






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मुख्य डाकघर के पास बिना पैसे शराब नहीं देने पर शराब की दुकान के संचालक के साथ मारपीट की गई । इस आशय का आरोप लगाते हुवे कोटगेट थाने में रतन सागर कुंए के पास रहने वाले राजकुमार ने 5-6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 3 मई की रात को 9 बजे के आसपास मुख्य डाकघर के पास की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी शराब की दुकान के पास बनी चाय की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान एक गाड़ी में सवार होकर 5-6 लोग और गाली गलौच करने लगे। बात करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने कहा कि तुने दिन में हमें बिना रूपए के शराब नहीं दी। इसी बात को लेकर आरोपियों ने प्रार्थी के साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


