बीकानेर- एक ढाबा व अवैध ब्रांच ठेके से जब्त की शराब, 3 गिरफ्तार

बीकानेर- एक ढाबा व अवैध ब्रांच ठेके से जब्त की शराब, 3 गिरफ्तार

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की अवैध गतिविधियों पर धरपकड़ व गिरफ्तारियां क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। सोमवार देर रात आरपीएस जरनैल सिंह ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया। श्रीडूंगरगढ़ गुसाईंसर मार्ग पर संचालित ठेके से भरत सिंह और मोहर सिंह को गिरफ्तार किया व गुसाईंसर-डेलवां मार्ग पर संचालित ढाबे पर कार्रवाई करते हुए संग्राम सिंह को गिरफ्तार किया। ठेके से पुलिस ने 3290 पव्वे देशी शराब, 315 पव्वे अंग्रेजी शराब, 86 अध्धे अंग्रेजी शराब, 20बोतल अंग्रेजी शराब, 66 बोतल बियर, 22 आधे बियर, 48 केन बियर जब्त करते हुए इसी ठेके से 45130.00 रुपये नगद जब्त किए। डेलवा रोड स्थित ढाबे से पुलिस ने 94 पव्वे शराब ओर 14 बोतल बियर जब्त की। अलग अलग ब्रांड के पव्वे, बोतल, अध्धे भारी मात्रा में थाने लाया गया व ठेके पर कार्रवाई चर्चा में है क्योंकि संचालक लाइसेंससुदा अधिकृत ठेका होने का दावा कर रहा है वही दूसरी ओर पुलिस ने इसे अवैध ब्रांच मानते हुए धरपकड़ की कार्यवाही की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |