Gold Silver

बीकानेर / शराब बनाने वाले हिस्ट्रीशीटर! , चौबीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगे

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शराब बनाने वाले हिस्ट्रीशीटर हैं और मौके से फरार होने के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
जसरासर पुलिस ने बीती रात एक जगह दबिश देकर अवैध रूप से शराब बनाने वाली भट्‌टी पकड़ी थी। इस दौरान मौके से पुलिस को तीन सौ लीटर स्प्रिट मिली। साथ ही शराब बनाने के अन्य संसाधन भी बरामद किए। पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले ही शराब बनाने वालों को खबर लग गई। अवैध धंधा करने वाले तीन आरोपी आरोपी रामकिशन जाट निवासी बैरासर व रामकिशन का बेटा जसरासर थाने का हिस्ट्रीशीटर मुकेश कुमार उर्फ मुकनाराम व देवीलाल उर्फ देवला वहां से फरार हो गए।इन तीनों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। गुरुवार को दिनभर पुलिस ने जगह जगह दबिश दी लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया।

Join Whatsapp 26