
बीकानेर/ लायंस क्लब ने लगाया वैक्सीनेशन कैम्प, 757 को लगाई वैक्सीन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। आज यानि गुरुवार को लायंस क्लब बीकानेर के प्रांगण में वैक्सीनेशन का कैंप लगाया गया क्लब अध्यक्ष लॉयन अशोक बंसल ने बताया कि यू पी एस सी नंबर 5 कि डॉ राजेंद्र कुमार गुप्ता व उनकी टीम के द्वारा पहली वह दूसरी कोविड शील्ड वैक्सीन का टीकाकरण लगाया गया जिसका रजिस्ट्रेशन उसी समय किया गया उस कैंप में 757 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया उस मौके पर MJF लायन रामदेव राठी MJF लायन अनिल माथुर लायन बाबूलाल सांखला लायन गिरिराज सिंगी लायंस गोपी किशन पेडीवाल लायंस मनोज तिवारी लायंस बलदेव मूंदड़ा लायंस हरि बागड़ी लायंस जतिन आसावा उपस्थित रहे ।


