बीकानेर/ 10 नवंबर तक गर्मी पड़ने की संभावना, दीपावली के बाद ही आएगी ‘सर्दी’

बीकानेर/ 10 नवंबर तक गर्मी पड़ने की संभावना, दीपावली के बाद ही आएगी ‘सर्दी’

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  आमतौर पर दीपावली पर हल्की ठंड पड़ने लगती है। ऐसे में शॉल जैसे ऊनी वस्त्र कुछ ओढ़ने पड़ते हैं, लेकिन इस बार चार नवम्बर को दीपावली है। मौसम एक्सपर्ट की मानें तो इस बार गर्मी 10 नवंबर तक पड़ने की संभावना है। ऐसे में दीपावली पर गर्म कपड़ों की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर हवाओं की दिशा नॉर्थ से रही तो हल्की ठंड हो सकती है। तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा गर्म जैसलमेर (38.6 डिग्री सेल्सियस) है, इसके बाद सर्वाधिक पारा बाड़मेर में 38.3 और बीकानेर में 38.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |