Gold Silver

बीकानेर- तीन मेडिकल स्टोरों के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर । विभिन्न अनियमतताएँ पाए जाने के बाद 3 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलंबित किए गए हैं।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि कालू रोड लूणकरणसर स्थित श्री गणपति मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा नापासर स्थित मोहता मेडिकोज एण्ड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 14 से 15 जुलाई तक तथा गोगागेट स्थित झलक मेडिकल एजेन्सी के अनुज्ञापत्र 14 से 16 जुलाई तक के लिए निलम्बित किए गए हैं।

Join Whatsapp 26