[t4b-ticker]

पहली बार महिला अधिवक्ता अध्यक्ष पद की दौड़ मेंये चार प्रतियासी अब मैदान में

पहली बार महिला अधिवक्ता अध्यक्ष पद की दौड़ मेंये चार प्रतियासी अब मैदान में किसके सर बंधेगा जीत का सेहरा बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद के चुनाव इस बार कई मायनों में विशेष माने जा रहे हैं। 12 दिसंबर को होने वाले इस चुनाव में करीब दो हजार दो सौ से अधिक अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि एसोसिएशन के इतिहास में पहली बार एक महिला अधिवक्ता अध्यक्ष पद की दावेदार के रूप में मैदान में उतरी हैं, जिससे चुनावी माहौल और भी रोचक हो गया है।इनमें सीधी टक्करअध्यक्ष पद के लिए कुल पांच उम्मीदवारों ने अपनी नामांकन प्रस्तुत किए थे, लेकिन बुधवार को एक उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लेने के बाद अब चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। जिन चार उम्मीदवारों के बीच अध्यक्ष पद की सीधी टक्कर होने जा रही है, उनमें पूर्व अध्यक्ष अजय पुरोहित, वरिष्ठ अधिवक्ता तेज करण सिंह राठौड़, समाजसेवी और अधिवक्ता सुखाराम मेघवाल, तथा पहली बार महिला प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी सकीना बानो शामिल हैं।दिखाएंगे दमखमबार एसोसिएशन का चुनाव इस बार इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि एक बार फिर पूर्व अध्यक्ष अजय पुरोहित मैदान में है। इससे जुड़े जानकारों की माने तो चुनाव के अंदर जहां अजय पुरोहित और तेजकरण सिंह राठौड़ के बीच भी रोचक मुकाबला होने की संभावना है। इसके पीछे कारण एक तरफ जहां अजय पुरोहित गुट और दूसरी तरफ कुलदीप शर्मा विवेक शर्मा गुट का लगातार प्रचार-प्रसार हैं। वहीं सुखराम मेघवाल ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इज़के अलावा पहली बार महिला अधिवक्ता सकीला बानों भी चुनाव मैदान में है। ऐसे में मुकाबला अब रोचक हो गया है।अब देखना होगा की 12 तारीख को मुकाबला कितना रोचक होगा क्योंकि इस बार बड़ी संख्या में युवा भी अपने मत का प्रयोग करेंगे।

Join Whatsapp