
अज्ञात बदमाशों ने जैन महासभा के आफिस में की तोड़फोड़





बीकानेर। गंगाशहर क्षेत्र के शिववैली में स्थित जैन महासभा के कार्यालय में मंगलवार रात अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर तोड़फोड़ और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, जिससे उनकी करतूत रिकॉर्ड न हो सके। इसके बाद कार्यालय की अलमारी से 45,600 रुपए नकद, कंप्यूटर, एलईडी और अन्य सामान उड़ा ले गए।जैन महासभा अध्यक्ष विनोद बाफना ने शौकत गुर्जर सहित पांच–छह अन्य के खिलाफ गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दी है। परिवादी के अनुसार, बदमाश गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और ऑफिस से पुरानी गाड़ी व मशीनें भी ले गए। इस दौरान विजय बाफना से मारपीट की कोशिश की गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ आरोपी भाग निकले, लेकिन शौकत गुर्जर और उसके साथी पुलिस के सामने भी भिड़ने लगे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



