बीकानेर : शहर में सीएमएचओ को धमकी देने वाले इनसे लीजिए सीख, यह खबर जो आपको सुकून देगी

बीकानेर : शहर में सीएमएचओ को धमकी देने वाले इनसे लीजिए सीख, यह खबर जो आपको सुकून देगी

– 22 सैम्पल मिले ओके, प्लास्टिक कट्टे में रखा मावा किया नष्ट, पूरा हुआ शुद्ध के लिए युद्ध, जानें पूरी खबर।
खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । त्यौंहारी सीजन पर जिले में चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की टीम शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंची और उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी की अगुवाई में घूमचक्कर मावा पट्टी, बस स्टैण्ड मावा पट्टी व एक मिठाई की दुकान पर से सैम्पल लिए गए। टीम में मोबाईल लैब भी साथ रही एवं मावे के 22 सैम्पलों की जांच की गई। श्रीडूंगरगढ़ के लिए गर्व की बात यह रही कि सभी 22 सैम्पल लैब जांच में निर्धारित मानकों पर खरे उतरे।
इस दौरान मावा पट्टी एसोसिएशन ने भी प्रशासन का पूरा सहयोग किया एवं प्रशासन के साथ मिल कर सैम्पल करवाए। टीम के आने के बाद भी श्रीडूंगरगढ़ में एक भी मावे एवं मिठाई की दुकानें बंद नहीं हुई व सभी ने सहर्ष अपने सैम्पल दिए।
जिले में एक और जहां घटिया एवं नकली मावा पकड़ा जा रहा है एवं नोखा जैसे कस्बे में तो टीम के पहुंचने के साथ ही पूरा बाजार बंद हो गया और जब सीएमएचओ बीकानेर नमकीन भंडार पहुंचे तो यहां पर मालिक द्वारा धमकी दी गई।
वहीं दूसरी और श्रीडूंगरगढ़ के सभी 22 सैम्पल जांच में खरे उतरने के कारण क्षेत्र के मावे की गुणवत्ता साबित हुई है। मावा पट्टी एसोसीएशन के अध्यक्ष भंवरलाल सारण ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा अपने स्तर पर ही एक निगरानी कमेटी बनाई हुई है एवं कमेटी द्वारा पूरे शहर में एक भी दुकानदार के पास घटिया व नकली मावा नहीं बेचने दिया जाता है। शहर के सम्मान के साथ साथ शहरवासियों के स्वास्थ्य के प्रति भी मावा व्यापारी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। हालांकि इस दौरान प्लास्टिक कट्टे में रखा गया करीब 100 किलो मावा प्रशासन ने नष्ट भी करवाया है, क्योंकि नियमानुसार मावे को प्लास्टिक में नहीं रख सकते है।

ये रहे टीम में शामिल
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान टीम की अगुवाई उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी ने की एवं प्रशिक्षु आरपीएस जरनैलसिंह, ब्लॉक सीएमएचओ डाक्टर संतोष आर्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली, महेश कुमार शर्मा एवं रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी विनोद जुनेजा शामिल रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए कांस्टेबल विनोद कुमार एवं सुमेरसिंह को भी टीम के साथ तैनात रखा गया। टीम ने श्रीडूंगरगढ़ से दो सैम्पल संग्रहित किए है जिनकी जांच बीकानेर लैब में की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |