
बीकानेर से खबर- बिना किसी कोचिंग के लवीना सुथार ने प्राप्त किए 94.20 प्रतिशत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। परीक्षा परिणाम का इंतजार हमेशा सभी को बना रहता है अच्छा परिणाम आगे की भविष्य को अंकित करता है और छात्र और छात्रा की मेहनत को दर्शाता है। कुछ ऐसा ही कर दिया बीकानेर की एक बेटी ने जिसने बिना किसी कोचिंग और इंस्टीट्यूट के अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है। बीकानेर की बेटी लवीना सुथार पुत्री विनोद सुथार (कूलरिया) ने 12वी कक्षा के आर्ट्स में एसडीपी मेमोरियल मुरलीधर की छात्रा ने बिना किसी कोचिंग कक्षा का सहयोग लिए 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं । लवीना सुथार भविष्य में आईएस बनना चाहती है। लवीना सुथार ने बताया कि वह अपने इस परिणाम के लिए विद्यालय के शिक्षकों और मेरे परिजनों का हृदय से धन्यवाद करती हूं।


