बीकानेर- लाठी, सरियों से बोला हमला, आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

बीकानेर- लाठी, सरियों से बोला हमला, आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बाइक पर सवार युवक के साथ मारपीट करने केमामलेमें देशनोकपुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धारा 341 323 308 143 भादस में दर्ज मामले में आज मुल्जिम अशोक सारण पुत्र अखीचंद जाति जाट उम्र 21 व किस्तुराराम पुत्र भंवरलाल जाति जाट उम्र 18 साल निवासीगण लालमदेसर मगरा को गिरफतार किया गया।

यह है पूरा मामला
01 जुलाई को मजरूब कन्हैयालाल पुत्र जगदीश जाति जाट उम्र 24 साल निवासी लालमदेसर मगरा ने पीबीएम अस्पताल बीकानेर ने लिखित रिपोर्ट दी कि मैं आज सुबह मेरी मोटर साईकिल पर मेरे खेत जा रहा था तो सामने से एक कैम्पर गाडी आई जिसमे परताराम, अक्षयचन्द, अशोक, मदनलाल व किशोर तथा 02 अन्य व्यक्ति सवार थे उनके हाथों मे लाठिया, रॉड व अन्य हथियार थे। उक्त मुल्जिमानो ने मेरे साथ मारपीट की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |