Gold Silver

बीकानेर में बारिश : अनियंत्रित बस पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी, हादसा टला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला में बुधवार दोपहर एक बस अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी, जहां खेजड़ी के पेट से जा टकराई। बस में तीस यात्री सवार थे। घटना खाजूवाला के 2 कालूवाला गांव के पास का है।
मिली जानकारी के अनुसार बस खाजूवाला के 2 कालूवाला गांव से अनूपगढ़ की तरफ जाती है। 2 कालूवाला से 17 केवाईडी मोड़ की तरफ मुड़ते ही प्राइवेट बस के चालक ने बोलेरो को साइड देने के लिए सड़क से नीचे उतारी। यहां एक गड्ढा था जो बारिश के पानी में नजर नहीं आया। बस अनियंत्रित होकर पलटते-पलटते बच गई, क्योंकि खेजडी के पेड़ का सहारा मिल गया। इस बस में तीस सवारियां थीं, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी थे। घटना के दौरान पेड़ के कारण सभी सवारियां सुरक्षित रहीं। बस रुकने के साथ ही सवारियों को उतारा गया।

Join Whatsapp 26