[t4b-ticker]

बीकानेर : रास्ता राेक कर दी जातिसूचक गालियां, की मारपीट, श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ । क्षेत्र के गांव धीरदेसर चाेटियान में हुई घटना की तरह ही आज एक ओर घटना गांव साेनियासर मिठिया में हुई है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव साेनियासर मिठिया निवासी पप्पूराम मेघावाल ट्रेक्टर पर ड्राइवरी करता है एवं गत 16 अप्रैल की रात काे करीब 8.30 बजे अपने मालिक का ट्रेक्टर खड़ा करने गया था। रास्ते में गांव कूनपालसर निवासी रामलाल दुसाद एवं उसके साथियाें ने उसका रास्ता राेक लिया एवं उनके अागे से गुजरने की बात काे लेकर उसके साथ मारपीट की एवं जातिसूचक गालियां निकाली। पुलिस ने परिवाद पर मामला दर्ज कर लिया है एवं मामले की जांच सीअाे श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार करेंगे। ।

Join Whatsapp