Gold Silver

लूनकरणसर रोड पर लगी आग, देखें फोटो

– श्री डूंगरगढ़ के लूणकरणसर रोड के पास में डाला जा रहा कचरा, नगरपालिका प्रशासन मौन
खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। नगर पालिका की लापरवाही के बड़े नतीजे सामने आ रहे हैं । बार-बार हो रही आगजनी के बाद भी नगर पालिका प्रशासन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। आज यानी मंगलवार को फिर सड़क के पास डाले गए कचरे में आग लग गई जिसकी सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन पानी खत्म हो गया इसके बाद दमकल को वापस लौटना पड़ा ओर दुबारा पानी भरकर पहुंची ओर आग पर काबू पाया। बार-बार आगजनी की जो घटनाएं हो रही है उस पर नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से मोन बैठा है किस कारण से आग लग रही है इसका जवाब देने को बिल्कुल तैयार नहीं है। कारण जो भी हो नगरपालिका के अधिकारी इन हालातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे है ।बाजार का पूरा कचरा जो टेम्पो लेकर आते है उसको एकदम सड़क के पास में डाला जा रहा है ।जिससे आवागमन में तो दिक्कत हो रही है यदि कभी कोई बड़ी आगजनी होगी तो लुणकनसर रोड से गुजरने वाले आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

 

Join Whatsapp 26