बीकानेर/ देर रात को डीजे बजाना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

बीकानेर/ देर रात को डीजे बजाना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। देर रात को तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलि अब एक्शन मोड में आ गई है। तेज आवाज में डीजे बजाए जाने पर पुलिस ने डीजे लदा गाड़ी भी जब्त कर लिया है। साथ ही थाने में इनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है।

यह मामला देशनोक थाना इलाके का है। कार्यवाही देशनोक में वार्ड नंबर 8 में 23 जून की मध्य रात्रि 1.55 बजे की है। यह कार्यवाही सउनि रणजीतसिंह द्वारा की गई ।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली कि आधी रात को वार्ड नंबर 8 में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। विश्वसनीय सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो तेज आवाज में डीजे बज रहा था। ऐसे में पुलिस ने पिकअप गाड़ी लगे डीजे को जब्त किया गया। यह डीजे जो कि बिना परमिशन के तेज आवाज में बजाया जा रहा था। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र गोयल पुत्र हनुमानाराम गोयल निवासी वार्ड नंबर 25 देशनोक के खिलाफ धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गा है। मामले की जांच एचसी गंगाविशन को सौंपी गई है।

इसी तरह श्रीडूंगरगढ़ में भी पुलिस ने कार्यवाही की है। यह कार्यवाही हैडकांस्टेबल बलवीरसिंहद्वारा की गई। पता चला हे कि राजस्व तहसील भवन के सामने तेज आवाम में डेक बजा रहा था। इस मामले को लेकर सौरभ पुत्र हंसराज जाति भार्गव उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 18 बिग्गा बास पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ के खिलाफ धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |