बीकानेर- टिड्डियों का बड़ा दल दिखाई दिया,  आधा दर्जन गांव में  पहुंचाया नुकसान

बीकानेर- टिड्डियों का बड़ा दल दिखाई दिया,  आधा दर्जन गांव में  पहुंचाया नुकसान

श्रीकोलायत । कोलायत क्षेत्र में रविवार को फिर टिड्डियों का बड़ा दल दिखाई दिया । पिछले तीन दिनों से आस-पास के गांव में लगातार टिड्डियों का हमला व नुकसान जारी है । ग्रामीण मदनसिंह भुर्ज , इमिलाल नैण ने बताया कि पिछले 2 दिनों से टिड्डियी का बड़ा दल कोलायत क्षेत्र के खिंदासर, झझु , बीठनोक , भेलू , मिंयाकोर , दासौडी , भुर्ज , खेतोलाई ,नांदड़ा गांव में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है । इस संबंध में उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर , राजस्व तहसीलदार हनुमान सिंह देवल ने बताया कि कोलायत क्षेत्र के गांवों में टिड्डियों की सूचना मिलने पर टिड्डि नियंत्रण दल के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और जल्दी इन पर काबू पा लिया जाएगा । किसानों ने टिड्डियों के हमले से खेतों में हुए नुकसान के उचित मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |