
बीकानेर / कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेच दी ज़मीन, चार के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । धोखे से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर ज़मीन बेच देने का मामला सामने आया है । इस आशय का आरोप लगाते हुवे महिला ने जेएनवीसी थाने में चार नामज़द आरोपियों के ख़िलाफ़ धारा 420, 448, 467, 427, 468, 471, 120बीमुक़दमा दर्ज करवाया है । मामले की जाँच सउनी ओमप्रकाश को सौंपी गई है ।
इनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज
बैगाणी मोहल्ला निवासी सुनीता वैगाणी पत्नी विशाल बैगाणी ने आरोपी नत्थुराम बिश्नोई पुत्र मामराज बिश्नोई निवासी उदासर, हेतराम बिश्नोई पुत्र बीरबल राम जाति बिश्नोई निवासी शान्ति नगर मुकाम पोस्ट तालुका नवापुर बंदूरबार महाराष्ट्र , कैलाश चन्द पुत्र रामकुमार जाति हिन्दू निवासी गणेशपुरा नोखा जिला बीकानेर व निहालचन्द पुत्र नत्थुराम बिश्नोई निवासी भवानी नगर त्रिवेणी स्कुल के पास बीकानेर के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया है ।


