
बीकानेर / शादी करवाने के नाम पर लाखों की ठगी, अभी तक दर्ज नहीं हुआ मुक़दमा



खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शादी करवाने के नाम पर लाखों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला बीकानेर के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के सत्तासर से जुड़ा है। हालाँकि अभी तक पुलिस ने मुक़दमा दर्ज नहीं किया है । हाल ही में परिवादी के पिता ने आरोपी औरत को प्रेम के विवाह के लिए कोई लड़की बताने को कहा। आरोपी ने कहा कि उसका भाई विवाह करवाता है। बाद में उसके पिता से मिला। कहा शादी करवा देंगे मगर विवाह करवाने की फीस लगेगी। फीस डेढ़ लाख रूपए बताई। वहीं एक सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब, सौ रूपए का एक स्टांप व पांच सौ के दो स्टांप लेने की शर्त भी रखी। अंतिम रूप से एक लाख दस हजार रुपए फीस में बात तय हुई। आरोपी ने पीड़ित को मोबाइल पर लड़की का फोटो दिखा दिया। उसे लड़की पसंद आ गई। इस पर पीड़ित ने आरोपी को एक लाख दस हजार रूपए दे दिए। आरोपी ने मंगलसूत्र, पायजेब व सौ का स्टांप भी कब्जे में ले लिया। वहीं पांच सौ वाले स्टांप पीड़ित के पास ही है।

