Gold Silver

बीकानेर : छोटी बहन ने बड़ी बहन को उतारा मौत के घाट फिर टॉयलेट की कुई में डाला, पुलिस ने किया खुलासा

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के चूरू के सरदाशहर में विवाहिता की हत्या का खुलासा किया है। छोटी बहन ने बड़ी बहन को मौत के घाट को उतार दिया फिर लोहे की रॉड को टॉयलेट में डाल दिया।

मामला चुरू के सरदारशहर से जुड़ा है। जहां पर भोजासर बड़ा में बीते दिनों विवाहिता को सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी थी। इस सम्बंध में आज चुरू एसपी नारायण टोकस ने हत्या के राज खोल दिए है। पुलिस ने बताया कि विवाहिता को उसकी सगी छोटी बहन ने ही मारा था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रचना को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या की और उसके बाद रॉड को टॉयलेट की कुई में डाल दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयोग ली गयी रॉड को बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनो बहनों की एक ही घर में शादी हुई थी।

Join Whatsapp 26