
बीकानेर : कोतवाली पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार






– पुलिस थाना कोतवाली की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लोकल व स्पेशल एक्ट में चार युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फारूख पुत्र सफी मोहम्मद उम्र36 निवासी शेखों का मोहल्ला, मोहम्मद सलीम पुत्र जमालदीन उम्र 62 निवासी लाल गुफा, इरफान पुत्र शेर मोहम्मद उम्र 23 साल निवासी मदीना मस्जिद के ास व आरएनसी एक्ट में मोहम्मद उमर पुत्र मोहम्मद इकबाल उम्र 40 निवासी मदरसे के पीछे बंगलानगर को गिरफ्तार किया गया।


