
बीकानेर : कोटगेट थाना पुलिस ने शहर के इस क्षेत्र में दबिश देकर अवैध डोडा के साथ महिला सहित दो को किया गिरफ्तार




बीकानेर : कोटगेट थाना पुलिस ने शहर के इस क्षेत्र में दबिश देकर अवैध डोडा के साथ महिला सहित दो को किया गिरफ्तार
बीकानेर। रेंज पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा द्वार चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ अभियान के तहत एसपी कावेन्द्र सागर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन, सीओ सिटी श्रवणदास के सुपरविजन में कोटगेट थाना पुलिस के थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह की टीम ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा के साथ दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर रानी बाजार क्षेत्र में रेलवे फाटक अंडर ब्रिज के बाएं तरफ स्थित इमरान खान के बाड़े में दबिश दी। जहां पर पुलिस टीम ने दो प्लास्टिक के कट्टे मिले। जिनकी तलाशी लेने पर 33 किलो 940 ग्राम अवैध डोडा जब्त किया। पुलिस ने नागौर निवासी जेठाराम पुत्र देरामाराम और हनुमानगढ़ निवासी जसवीर कौर पत्नी बलजीतसिंह को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक विमलेश, अमृतलाल, सोनू शर्मा, सरिता, श्रवण, कुलदीप शामिल रहें।




